ईरान द्वारा चावल का आयात बंद करने की अफवाह से बासमती 1121 के भाव गिरे

फाज़िल्का, 17 फरवरी (दविन्द्र पाल सिंह) : बासमती 1121 चावल का सबसे अधिक आयात करने वाले देश इरान द्वारा भारत से इस किस्म के चावल का आयात बंद करने की अफवाह के कारण इसके रेट में गिरावट आ चुकी है। निर्यातों की मांग कम जाने के कारण सटीमी चावल जिसके दाम 7500 रुपये था, कम होकर 7100 रुपए पर आ गया और इस तरह सेला चावल 7000 से कम होकर 6800 तक आ गया। चावल की मांग कम हो जाने के कारण धान के रेट पर इसका बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है। बासमती 1121 धान की करीब एक सप्ताह पहले कीमत 3700 रुपए क्ंिवटल थी, आज गिरकर 3300 रुपये आ गया है। अधिकांश राईस मिल्लरों ने बने हालातों को मुख्य रखते हुए धान की खरीद रोक दी। बासमती 1121 चावल के कारोबार से जुड़े माहिरों का कहना है कि इस धंधे से जुड़े कुछ लोग अफवाहें फैला कर बाज़ार को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। मगर ऐसी अफवाहों का प्रभाव अधिक समय तक नहीं चलता, क्योंकि चलते सीजन दौरान बासमती 1121 धान की पैदावार में 35 से 40 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई है, जबकि नई फसल को मंडियों में आने में अभी 7 माह का समय शेष है। इसलिए वर्तमान समय दौरान चल रही मंदी कुछ समय के लिए है। अंदर के धान में काफी कमी आ जाने के कारण बासमती 1121 धान और चावल के रेट में जल्दी तेज़ी के आसार दिखाई दे रहे हैं।