हरिवल्लभ संगीत सम्मेलन से की थी गायकी की शुरूआत

वडाली ब्रदर्स ने अपने काम की शुरुआत जालंधर में होने वाले प्रसिद्ध हरिवल्लभ संगीत सम्मेलन से की थी। उन्होंने काफियां गजल और भजन जैसी कई अलग-अलग संगीत कलाओं में महारथ हासिल की थी। वडाली ब्रदर्स ने तनु वेड्स मनु और मौसम जैसी फिल्मों के लिए गाने गाए थे। बॉलीवुड में अपनी शुरुआत उन्होंने फिल्म पिंजर में अपने काम से की थी। उन्होंने लिरिक्स गायक और कंपोजर गुलजार के साथ काम किया। वर्ष 1992 में दोनों भाईयों को संगीत नाटक एकेडमी अवॉर्ड से सम्मानित भी किया गया था। वडाली ब्रदर्स ने बॉलीवुड में ए रंगरेज मेरे, एक तू ही तू ही जैसे गाने कई शानदार गाने भी दिये। उनका काफी मशहूर गाना  तू माने या ना माने दिलदारा और हीर आज भी लोगों की जुबान पर रहते हैं।