केजरीवाल ने मजीठिया से माफी मांगकर आप का बिस्तरा गोल कर दिया : छोटेपुर 

बटाला, 17 मार्च (काहलों, वनीत गोयल) : कलानौर कस्बे में अपणा पंजाब पार्टी के वर्करों की बैठक को संबोधित करते हुए पंजाब प्रधान सुच्चा सिंह छोटेपुर ने कहा कि उनके चालीस वर्ष के राजनीतिक जीवन को ठेस पहुंचाने वालों का कुछ नहीं बचेगा, जिसकी उदहारण पंजाबवासियों के सामने आ रही है। सच जरूर सामने आता है। पंजाब में बिखर चुकी आम आदमी पार्टी के प्रधान अरविंद केजरीवाल ने पूर्व कैबेनिट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया से माफी मांगकर पंजाब में आप का बिस्तरा गोल कर दिया है। छोटेपुर ने केजरीवाल की माफी संबंधी बोलते हुए कहा कि या तो केजरीवाल डर गया, या उसका स्टिंग हो गया है और या फिर कोई बड़ी डील हुई है, जिसके बाद केजरीवाल ने बहुत घटिया किस्म के शब्दों से मजीठिया से माफी मांगी है, जिसकी पार्टी के प्रतिनिधियों को पहले भनक तक नहीं थी। पंजाब में आम आदमी पार्टी खत्म होने की कगार पर है। छोटेपुर ने कहा कि वो अंतिम समय तक राजनीति में रहकर ईमानदारी से सेवा करते रहेंगे। छोटेपुर ने वर्करों को सत्ताधारी पार्टी के सियासी डर की परवाह न करने की अपील की और कहा कि वो अपने वर्करों के साथ धक्केशाही नहीं होने देंगे। इससे पहले जिला प्रधान अमनदीप सिंह गिल, अमरीक सिंह, उपप्रधान राजिंदर सिंह भंगू ने भी संबोधन किया।