खालसा कालेज में 6वां पंजाबी मीडिया पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

पटियाला, 21 मार्च (गुरिन्द्र सिंह औलख) : खालसा कालेज पटियाला में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के संरक्षण में अकाल चैनल यू.के. तथा रोज़ाना ‘पंजाब टाइम्स’ जालन्धर के सहयोग से पंजाबी मीडिया अकादमी द्वारा आयोजित 6वां पंजाबी मीडिया पुरस्कार-2018 पूरी सफलता से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष भाई गोबिन्द सिंह लौंगोवाल ने की, जबकि सदस्य राज्यसभा तथा शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बलविन्द्र सिंह भूंदड़ मुख्य मेहमान के रूप में पहुंचे। अध्यक्षता मंडल में सुरजीत सिंह रखड़ा पूर्व मंत्री तथा सचिव गवर्निंग कमेटी खालसा कालेज पटियाला, डा. रूप सिंह मुख्य सचिव शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, खालसा कालेज के प्रिंसीपल डा. परमिन्द्र सिंह उभा, पंजाब टाइम्स जालन्धर की सी.ई.ओ. मैडम रुपिन्द्र कौर, पूर्व आई.ए.एस. अधिकारी हरकेश सिंह सिद्ध, पूर्व डी.आई.जी. हरिन्द्र सिंह चाहल आई.पी.एस. शामिल थे। मीडिया पुरस्कार समारोह के मौके बोलते हुए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष भाई गोबिन्द सिंह लौंगोवाल ने कहा कि पंजाब मीडिया अकादमी द्वारा किया गया कार्यक्रम बहुत प्रशंसनीय प्रयास है। समारोह के मुख्य मेहमान सरदार बलविन्द्र सिंह भूंदड़ सदस्य राज्यसभा ने कहा कि आज के समय में सोशल मीडिया बहुत बड़ा योगदान डाल रहा है। उन्होंने कहा कि बलजीत सिंह बराड़ द्वारा मीडिया के क्षेत्र में किए जा रहे यह अवार्ड उनके विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले पत्रकारों तथा समाज की अन्य शख्सियतों को दिए हैं जोकि प्रशंसायोग्य प्रयास है। उन्होंने यह भी कहा कि आज के समय में पत्रकार यदि प्रगतिशील पत्रकारिता करें तो इससे समाज को बहुत बड़ा नेतृत्व तथा अच्छी दिशा मिल सकती है। स्थानीय कालेज के प्रिंसीपल डा. धर्मेन्द्र सिंह उभा ने इस मौके पर कहा कि समय की ज़रूरत है कि समूचे समाज में मिल जुल कर चला जाए। ‘पंजाब टाइम्स’ के सम्पादक तथा पंजाबी मीडिया अकादमी के अध्यक्ष बलजीत सिंह बराड़ के नेतृत्व में करवाए गए इस कार्यक्रम में रोज़ाना ‘अजीत समाचार’ जालन्धर के संस्थापक संपादक तथा पंजाबी पत्रकारिता के बाबा बोहड़ डा. साधु सिंह हमदर्द की याद में शुरू किया गया निर्मल पत्रकारिता पुरस्कार पहली बार ‘अजीत समाचार’ के स्टाफ रिपोर्टर तथा जालन्धर पंजाब प्रैस क्लब के महासचिव मेजर सिंह को प्रदान किया गया। कार्यक्रम में 10 शख्सियतों को पंजाबी मीडिया रतन पुरस्कार प्रदान किए गए। डा. धर्मेन्द्र सिंह उभा प्रिंसीपल खालसा कालेज पटियाला को साहित्य, सांस्कृतिक, सेवा तथा शिक्षा के क्षेत्र में शानदार योगदान के लिए, एस.पी.एस. ओबराय चेयरमैन सरबत का भला ट्रस्ट को सेवा तथा शिक्षा के क्षेत्र में शानदार योगदान के लिए, प्रोफैसर पंडित राव धरेनवर को साहित्य तथा पंजाबी की शानदार सेवा के लिए, रविन्द्रजीत सिंह बिंदी चेयरमैन सेंट बचनपुरी इंटरनैशनल स्कूल पक्खो कलां को वातावरण संभाल तथा ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा प्रसार हित शानदार योगदान के लिए, डा. गौरवदीप सिंह विर्क लैब डायरैक्टर विर्क फर्टीलिटी सर्विसिज जालन्धर को मैडीकल सेवा के क्षेत्र में योगदान के लिए, सुखइन्द्रपाल सिंह लुधियाना को धर्म तथा पंजाबी की शानदार सेवा के लिए, बिक्रमजीत सिंह बदेशा एम.डी. म्यूज़िक अटैक चंडीगढ़ को संगीत तथा संस्कृति के क्षेत्र में शानदार योगदान के लिए पंजाब सेवा रत्न पुरस्कार प्रदान किए गए।