अपने घर से होकर आना अच्छा लगा : मलाला यूसुफजई

लंदन, 2 अप्रैल (मनप्रीत सिंह बद्धनी कलां): नोबल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई अपनी पाकिस्तान यात्रा पूरी करके लंदन वापिस आने पर कहा कि अपने घर से होकर आना अच्छा लगा है। लड़कियों की शिक्षा के हकों के लिए जद्दोजहद करने वाली मलाला को वर्ष 2012 में तालिबान के आतंकवादियों ने सिर में गोली मार दी थी इस घटना के तकरीबन 6 वर्ष बाद मलाला पाकिस्तान आई थी। मलाला का यह चार दिवसीय दौरा गुप्त रखा गया था। इस दौरे के दौरान मलाला ने प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अबासी के साथ प्रधानमंत्री कार्यालय में मुलाकात की थी। मलाला ने कहा कि उसका शहर दुनिया की सबसे सुंदर जगह है। मलाला ने सिर्फ 17 वर्ष की आयु में नोबल पुरस्कार जीता था। उसको भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश सत्यार्थी के साथ सांझा पुरस्कार दिया गया था। मलाला वर्मिंघम शहर में रहती है। इस वर्ष मलाला ने आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई शुरू की है।