इंडियन लेडीज़ इन यू के द्वारा होगा लंदन में मोदी का स्वागत

लंदन, 3 मार्च (मनप्रीत सिंह बधनी कलां) : राष्ट्रमण्डल देशों की लंदन में हो रही 4 दिवसीय कान्फ्रैंस के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 18 अप्रैल को लंदन पहुंचेंगे। इस मौके पर उनका ‘इंडियन लेडीज़ इन यूके’ (आई.एल.यू.के.) द्वारा शानदार स्वागत किया जाएगा। आई.एल.यू.के. द्वारा मोदी के ‘बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ’ का संदेश भी दोहराया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी 19 और 20 अप्रैल को राष्ट्रमण्डल देशों की बैठक में हिस्सा लेंगे और भारतीय लोगों के साथ खुली बातचीत भी करेंगे। आई.एल.यू.के. द्वारा 10 डाऊनिंग स्ट्रीट के बाहर मोदी के स्वागत में रंगीन साड़ियों में रंगारंग कार्यक्रम पेश किया जाएगा। आई.एल.यू.के. ने एक वाहन के द्वारा स्वयं के साथ जुड़ी हज़ारों महिलाओं के संदेश एकत्रित करने की मुहिम आरम्भ की है।  इस वैन को ‘चलती का नाम मोदी’ कहा गया है, जिस द्वारा महिलाओं द्वारा हाथों में लिखे संदेश एकत्रित करके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भेंट किए जाएंगे।