सुप्रसिद्ध कारोबारी की फोन डिटेल अवैध ढंग से निकलवाने वाले एस.पी. के विरुद्ध केस दर्ज


फिरोज़पुर, 24 अप्रैल (राकेश चावला) : लड़की के विवाह के पश्चात् उसके ससुराल परिवार के साथ मुकद्दमें में उलझे फिरोजपुर के नामवर कारोबारी वी.पी.सिंह की काल डिटेलें नजायज ढंग से निकलवाने के आरोपों अधीन एस.पी रैंक के राज बलविन्द्र सिंह मराड़ विरुद्ध थाना खरड़ ज़िला मोहाली विरुद्ध रिश्वतखोरी और आई.टी एक्ट तहित मामला दर्ज किया है। एस.पी.मराड़ पूर्व विधायक सुखदर्शन सिंह के बेटे हैं। मराड़ अब डिप्टी कमांडेंट 30 बटालियन चंडीगढ़ में तैनात हैं। जानकारी देते हुए शिकायतकर्ता वी.पी.सिंह निवासी पाईनर इंकलेव फिरोज़पुर ने बताया कि उसकी लड़की की शादी तरनदीप सिंह के साथ हुई थी। विवाह के पश्चात् दहेज की मांग सहित करीब आधा दर्जन मुकद्दमों में दोनों पक्ष उलझे हुए हैं, जिसके चलते उक्त एस.पी.ततकाली डी.एस.पी ने दूसरे पक्ष के मुकद्दमें बाजी में सहायता करने के लिए मोबाईल कंपनी से काल डिटेल मंगवाकर दूसरे पक्ष को दी थी, जिन्होंनें वह डिटेल अदालतों में लगा दी। इस संबंधी डी.जी.पी पंजाब सुरेश अरोड़ा को आज दी अर्जी में शिकायतकर्ता वी.पी.सिंह ने एस.पी.राज बलविन्द्र सिंह मराड़ की गिरफ्तारी की मांग के अलावा इस साजिश में कथित तौर पर शामिल दूसरी पक्ष के सुखइन्द्र सिंह बावा व सुखविन्द्र कौर निवासी मुक्तसर, डा. रमीत सिंह व रमनदीप कौर निवासी लुधियाना, रूपन सिंह चावला व प्रीत कमल कौर निवासी मोहाली, सुखदर्शन सिंह मराड़ पूर्व विधायक पुत्र सुरैन सिंह निवासी मुक्तसर और रोबन सिंह बाऊंसर निवासी हरियाणा विरुद्ध कार्रवाई की मांग की हैं। लगे आरोपों संबंधी दूसरे पक्ष का संपर्क ना होने के कारण उनका पक्ष नहीं जाना गया। ग्रिफ्तारी से बचने के लिए एस.पी.मराड़ द्वारा लगाई अग्रिम ज़मानत याचिका पर अतिरिक्त ज़िला एंव सैशन जज्ज मोहाली मैडम मोनिका गोयल की कोर्ट में आज बुधवार को सुनवाई होगी।