सरकार जल्द ही 306 डाक्टरों की भर्ती करेगी : बह्ममहेन्द्रा

मोगा, 4 मई (कुलभूषण गोयल) : पिछली अकाली-भाजपा गठजोड की सरकार की तरफ से अपने 10 वर्षों के कार्यकाल दौरान कृषि के विकास को नजर-अंदाज किए जाने कारण देश का अन्नदाता किसान दिनों-दिन आर्थिक मंदहाली में डूबता गया। यह प्रकटावा पंजाब के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण और डाक्टरी शिक्षा व खोज मंत्री श्री ब्रह्म महेन्दरा ने आई.एस.एफ. कालेज आफ फार्मेसी घल कलां (मोगा) में जिला स्तरीय कर्ज़ राहत समागम की अध्यक्षता करते किया। इस मौके उन्होंने पंजाब सरकार की तरफ से राज्य भर के किसानों को ख़ुशहाली देने के लिए कर्ज़ माफी स्कीम के अंतर्गत जिला मोगा के 6615 किसानों को 31.86 करोड़ रुपए की कर्ज़ माफी के सर्टिफिकेट वितरित किए।  उन्होंने बताया कि इस से पहले मानसा में हुए राज्य स्तरीय समागम दौरान जिले के 13,267 किसानों को 51.12 करोड़ रुपए की कर्ज़ माफी दी गई थी और इसी तरह जिले के कुल 19,882 किसानों को 82.98 करोड़ रुपए की कर्ज़ माफी की राहत मिली। उन्होंने बताया कि इस के अलावा मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व में राज्य में नकोदर, गुरदासपुर, संगरूर और मानसा में कर्ज़ माफी के 4 राज्य स्तरीय विशाल समागम किए गए, जिन में राज्य के कुल 1,69,083 छोटे किसानों के 827.74 करोड़ रुपए के कर्ज़े माफ किए गए। उन्होंने कहा कि इस के बाद 2.5 एकड़ से 5 एकड़ की मल्कीयत वाले छोटे योग्य किसानों को बनती कर्ज़ राहत की राशि मुहैया करवाई जाएगी और पंजाब सरकार की कर्ज़ माफी नीति के अंतर्गत कोई भी योग्य छोटा किसान बनती कर्ज़ राहत राशि से वंचित नहीं रहेगा। श्री ब्रह्म महेन्दरा ने बाघा पुराना के विधायक दर्शन सिंह बराड़ की तरफ से जिले अस्पतालों डिस्पैनसरियों में डाक्टरों की कमी पूरी करने की की माँग पर कहा कि जल्दी ही राज्य में 306 डाक्टरों की भर्ती की जा रही है। बाद में पत्रकारों के साथ बातचीत करते कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पोलियो और मलेरिया की तरह खसरा और रुबेला जैसी घातक बीमारियों को जड़ से ख़त्म करने के मकसद से 1 मई से शुरू की गई टीकाकरण मुहिम दौरान 9 महीने से 15 साल तक की उम्र के बच्चों को लाज़िमी तौर पर टीका लगाया जाए। उन्होंने मीडिया सदस्यों को इस मुहिम बारे शरारती तत्वों की तरफ से सोशल मीडिया के द्वारा फ़ैलाई जा रही गलत अफ़वाहों से लोगों को सचेत करने के लिए अहम भूमिका निभाने की अपील की। उन्होंने कहा कि झूठी अफ़वाहें फैलाने वालों विरुद्ध भी सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस मौके हलका मोगा के विधायक डा. हरजोत कमल, विधायक बाघा पुराना दर्शन सिंह बराड़ और विधायक सुखजीत सिंह लोहगढ़ ने श्री ब्रह्म महेन्दरा जी के मंत्री बनने के बाद पहली बार जिले में आने पर धन्यवाद करते कहा कि कैप्टन सरकार की तरफ से राज्य के लोगों के साथ मतदान से पहले किया गया एक-एक वायदा पूरा किया जा रहा है। इस मौके अन्य के अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर दिलराज सिंह, सीनियर कप्तान पुलिस राज जीत सिंह हुन्दल, जिला कांग्रेस प्रधान कर्नल बाबू सिंह, जिला प्रधान कांग्रेस शहरी विनोद बांसल, अतिन्दर सिंह गिल, पंजाब राज कोअप्रेटिव बैंक के मैनेजिंग डायरैक्टर एस.के. बातिश, सैंट्रल कोअप्रेटिव बैंक के जिला मैनेजर राजिन्दर सिंह ढिल्लों, मैनेजिंग डायरैक्टर मोगा, अमनदीप सिंह बराड़, इन्द्रजीत सिंह तलवंडी भंगेरियां, सिविल सर्जन डा. सुशील जैन, एस.डी.एम. मोगा सुखप्रीत सिंह, एस.डी.एम. धर्मकोट गुरविन्दर सिंह जौहल और बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।