देश के 172 किसान संगठन 1 से 10 जून तक करेंगे दूध व सब्ज़ियों की सप्लाई बंद

बीजा, 12 मई (अमरदीप सिंह लाडी): भारतीय किसान यूनियन (राजेवाल) के राज्य नेता अध्यक्ष रजिंद्र सिंह कोट पनैच और जिला महा सचिव परगट सिंह पनैच ने कहा कि देश भर में 172 किसान जत्थेबंदियों द्वारा 1 से 10 जून तक शहरों को जाने वाली दूध और सब्जियों सहित अन्य सप्लाई बंद करेंगी जिसके लिए किसानों को लामबंद करने के लिए गांवों में बैठकों का दौर जारी है। कस्बा बीजा में बैठक में बोलते हुए दोनों नेताओं ने कहा कि इस बड़े संघर्ष में 20 राज्यों के किसान शामिल होंगे और 172 किसान जत्थेबंदियां देश भर में कहीं भी जाने वाली सप्लाई 10 दिन बंद रखेंगी। इस संघर्ष में मंडियों मे ंजाने वाले सभी रास्ते बंद कर दिये जाएंगे। इस मौके सुखविंद्र सिंह बिट्टू, कानूगो जगतार सिंह, लक्ष्मण सिंह बीजा, बलविंद्र सिंह, काला बीजा, नम्बरदार कौर सिंह, कैप्टन रघवीर सिंह, रूप सिंह सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।