दलित मुख्यमंत्री के विरुद्ध नहीं हूं : सिद्दारमैया

मैसुरु, 13 मई (वार्ता): कर्नाटक विधानसभा चुनाव के एक दिन बाद अधिकांश मतदान बाद सर्वेक्षणों में भारतीय जनता पार्टी की बढ़त दिखाये जाने के बाद मुख्यमंत्री सिद्दारामैया ने आज अपने रुख में नरमी लाते हुए कहा कि वह कांग्रेस की ओर से दलित मुख्यमंत्री बनाए जाने के विरुद्ध नहीं हैं।  सिद्दारामैया ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने दलित को मुख्यमंत्री बनाए जाने का कभी विरोध नहीं किया और मेरे दिल में मल्लिकार्जुन खडगे के प्रति काफी सम्मान है। उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि इस संबंध में फैसला पार्टी हाई कमान द्वारा लिया जाएगा। सिद्दारामैया का यह बयान काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि कल ही उन्होंने कहा था कि कांग्रेस नेतृत्व ने उनके (सिद्दारामैया) नेतृत्व में इस वर्ष का चुनाव लड़ने का फैसला लिया है और इस वजह से अगले मुख्यमंत्री भी वहीं बनेंगे।  सिद्दारामैया ने दोहराया कि कांग्रेस फिर से बहुमत हासिल करेगी और 224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा में कम से कम 120 सीटों पर विजयी होगी। विभिन्न मतदान बाद सर्वेक्षणों में से कुछ में कांग्रेस की बढ़त दिखाई गई है तो कुछ में भाजपा और अन्य दलों को लाभ होते दिखाया गया है। कुछ सर्वेक्षणों में खंडित जनादेश दिखाया गया है और जनता दल (सेक्यूलर) के किंग मेकर की भूमिका में सामने आने का अनुमान लगाया गया है।