कोलकाता ने राजस्थान को 6 विकेट से हराया

कोलकाता, 15 मई (वार्ता) : युवा चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (20 रन पर 4 विकेट) की घातक गेंदबाजी से कोलकाता नाईट राइडर्स ने अपने घरेलू ईडन गार्डन मैदान में राजस्थान रॉयल्स को मंगलवार को छह विकेट से हराकर आईपीएल 11 के प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उम्मीदों का चिराग जलाये रखा जबकि राजस्थान की टीम इस हार के बाद अगर-मगर के फेर में फंस गयी है। कोलकाता ने राजस्थान को 19 ओवर में 142 रन पर ढेर करने के बाद 18 ओवर में चार विकेट पर 144 रन बनाकर राहत भरी जीत हासिल कर ली। कोलकाता की 13 मैचों में यह सातवीं जीत है और उसके 14 अंक हो गए हैं। राजस्थान की 13 मैचों में यह सातवीं हार है और उसके 12 अंक हैं। कोलकाता का आखिरी लीग मुकाबला 19 मई को हैदराबाद में चोटी की टीम सनराइजर्स हैदराबाद से होना है जबकि इसी दिन राजस्थान की टीम का जयपुर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से मुकाबला होना है। कोलकाता यदि आखिरी मैच हारता है तो भी वह अन्य टीमों के परिणामों से उम्मीद कर सकता है। राजस्थान को इस हार के बाद अपना आखिरी मैच हर हाल में जीतना होगा और अन्य टीमों के परिणामों को भी देखना होगा। दूसरी ओर बाएं हाथ के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की फिरकी के जादू से कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में तूफानी शुरुआत के बावजूद राजस्थान रायल्स को 142 रन पर ढेर कर दिया। कुलदीप ने चार ओवर में 20 रन देकर चार विकेट चटकाए। आंद्रे रसेल (13 रन पर दो विकेट)और प्रसिद्ध कृष्णा (35 रन पर दो विकेट) ने भी उनका अच्छा साथ निभाया जिससे रायल्स की टीम 19 ओवर में सिमट गई। सुनील नारायण और शिवम मावी ने एक-एक विकेट हासिल किया।