केन्द्र के साथ राज्य को भी मिल रहा है महंगे पैट्रोल, डीज़ल का लाभ

जालन्धर, 26 मई (शिव शर्मा): महंगा पैट्रोल, डीज़ल के साथ सिर्फ केन्द्र का खजाना भर रहा है बल्कि महंगा पैट्रोल, डीज़ल पंजाब का खजाना इस करके ज्यादा भर रहा है क्योंकि उत्तरी राज्य में पंजाब में ही पैट्रोल, डीज़ल पर सबसे ज्यादा वैट की दर है और एक वर्ष में ही पंजाब सरकार की वैट वसूली करोड़ों रुपए बढ़ गई है। चाहे ज्यादा वैट करके पंजाब के पड़ोसी राज्यों में 8 रुपए लीटर पैट्रोल, 2.50 रुपए  से 3 रुपए डीज़ल सस्ता है। इस समय पंजाब में पैट्रोल पर वैट की दर 35.35 फीसदी, डीज़ल पर 16.88 फीसदी, दिल्ली में पैट्रोल पर 27 फीसदी, डीज़ल पर 17.27 फीसदी, हरियाणा में पैट्रोल पर 26.25 फीसदी, डीज़ल 17.22 फीसदी, हिमाचल में पैट्रोल पर 24.36 फीसदी, डीज़ल पर 14.34 फीसदी, राजस्थान में पैट्रोल पर 30.86 फीसदी, डीज़ल पर 24.24 फीसदी व चंडीगढ़ में पैट्रोल पर 19.76 फीसदी व डीज़ल पर 11.42 फीसदी वैट की दर लागू है। पंजाब के पैट्रोल पम्पों की अगर वित्तीय हालत खराब की है, वह चंडीगढ़ व हरियाणा में पैट्रोल व डीज़ल के कम वैट दर लागू होने से हुई है। पंजाब में वैट की दर कहीं ज्यादा 35.35 फीसदी लागू की गई है जबकि चंडीगढ़ ने पैट्रोल पर 19.76 फीसदी वैट की दर व डीज़ल के ऊपर पंजाब के 16.88 फीसदी के मुकाबले 11.42 फीसदी वैट की दर लागू करके पैट्रोल के कारोबार को सबसे ज्यादा नुक्सान पहुंचाया है। उत्तरी राज्यों में यदि पंजाब में पैट्रोल व डीज़ल सबसे महंगा बिक रहा है जबकि पंजाब सरकार तो सामाजिक सुरक्षा फंड के तहत 2-2 रुपए पैट्रोल, डीज़ल और महंगा करने के लिए तैयार बैठी है पर यह इस करके भी लागू होना मुश्किल है क्योंकि इस समय पैट्रोल, डीज़ल के महंगे होने के मामले की काफी चर्चा है व सभी को आस है कि केन्द्र द्वारा एक्साइज़ ड्यूटी घटा कर पैट्रोल, डीज़ल सस्ता किया जाए। नीति आयोग के उपप्रधान राजीव कुमार का यह भी कहना था कि राज्य सरकारें 10 से 12 फीसदी तक वैट की दरें कम कर सकती हैं। नीति आयोग की सख्त हिदायतों के बाद भी यह संकेत हैं कि पैट्रोल, डीज़ल अगर सस्ता करना है तो इसके साथ राज्य सरकारों को भी अपने कर घटाने होंगे। उधर अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल के महंगे होने के कारण लगातार 12वें दिन पंजाब में पैट्रोल का मूल्य 83.25 व डीज़ल का मूल्य 68.82 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गया है। दिसम्बर 2017 के बाद ही पैट्रोल, डीज़ल के मूल्य में 10-10 रुपए की वृद्धि हो गई है।