हैरोइन सहित एक नाइजीरियन महिला व दो नौजवान गिरफ्तार

एस. ए. एस. नगर, 27 मई (जसबीर सिंह जस्सी):एसटीएफ द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर दो विभिन्न मामलों में एक नाइजीरियन महिला को 280 ग्राम हैरोइन एवं दो नौजवानों को 510 ग्राम हैरोइन सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। उक्त नाइजीरियन महिला की पहचान मरेयम वानो निवासी नाइजीरिया हाल निवासी कृष्नापुरी नई दिल्ली व हरमनप्रीत सिंह गांव डाबा ज़िला लुधियाना एवं मनप्रीत सिंह उर्फ पटवारी निवासी कबीर नगर लुधियाना के रूप में हुई है। उक्त नाइजीरियन महिला सहित तीनों मुलज़िमों को मोहाली की ड्यूटी मैजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया, अदालत ने तीनों मुलज़िमों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। प्राप्त जानकारी अनुसार एआईजी हरप्रीत सिंह पव एसपी रजिंद्र सिंह सोहल की अगुवाई वाली एसटीएफ टीम के आदेशों पर थाना एसटीएफ के प्रभारी राम दर्शन व एएसआई अवतार सिंह पुलिस पार्टी समेत पुराने बैरियर मोहाली में उपस्थित थे। इसी दौरान उनको गुप्त सूचना मिली कि एक नाइजीरियन महिला जिसका नाम मरेयम वानो है, नशे की खेप सहित चंडीगढ़ की ओर से मोहाली किसी ग्राहक को देने के लिए आ रही है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उक्त नाइजीरियन महिला को पुराने बैरियर नज़दीकी 280 ग्राम हैरोइन सहित गिरफ्तार किया। पूछताछ दौरान पता चला कि उक्त नाइजीरियन महिला 2016 में मैडीकल वीजे पर भारत आई थी एवं उसने दिल्ली में सैलून व हेयर ड्रैसिंग का कार्य शुरू कर दिया, बाद में पैसे के लालच में पड़कर हैरोइन सप्लाई करने के लिए मोहाली आई थी। इसी प्रकार दूसरे मामले में थानेदार हरभजन सिंह ने फेज़-4 की बोवन विलीया पार्क नज़दीक हरमनप्रीत सिंह व मनप्रीत सिंह उर्फ पटवारी को सविफ्ट कार की तलाशी दौरान 510 ग्राम हैरोइन सहित काबू किया है। पूछताछ दौरान हरमनप्रीत सिंह ने बताया कि वह 12वीं पास है, बीसीए की पढ़ाई दौरान वह गल्त संगत में पड़ गया व नशा छोड़ने के बाद वह दुंबई चला गया, बाद में वहां से वापिस आकर दिल्ली से हैरोइन की तस्करी करने लगा। जबकि मनप्रीत सिंह उर्फ पटवारी ने बताया कि वह भी 12वां पास है। वह अपने पिता के साथ पटवारखाने में 2003 से लेकर 2014 तक कार्य करता रहा। इसी दौरान उसकी संदीप कुमार उर्फ सनी से मुलाकात हुई व वह नशे करने लग गया। पटवारी विरुद्ध थाना धाना डाबा व थाना दुर्गी में दो नशा तस्करी के मामले दर्ज है, इसी प्रकार उस विरुद्ध थाना डाबा में चोरी का एक मामला व थाना डिवीजन नं. 7 लुधियाना में इरादा कत्ल का मामला दर्ज है। वह दिल्ली से हैरोइन की सप्लाई लाकर लुधियाना में अपने पक्के ग्राहकों को बेचता था।