काले पीलिये से जूझ रहे मरीजों के टैस्ट अब होंगे संगरूर 

संगरूर, 27 मई (सत्यम्) : पंजाब सरकार द्वारा राज्य में काले पीलिये के मरीजों की संख्या में दिन प्रतिदिन हो रही वृद्धि को गंभीरता से लेते काले पीलिये के मरीजों के आसान तथा सस्ते इलाज के लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। मालवे इलाके के संगरूर, बरनाला तथा पटियाला जिलों में काले पीलियो के मरीजों की बड़ी संख्या है परंतु मरीजों को शारीरिक पक्ष के साथ-साथ आर्थिक पक्ष से भी तोड़ देने वाली इस बीमारी को रोकने के लिए सरकार द्वारा जहां पहले काले पीलिये के मरीजों को नि:शुल्क दवा मुहैया करवाई जा रही थी वहीं अब सरकार द्वारा हज़ारों रुपए में होने वाले टैस्टों के लिए भी राज्य में 4 अति आधुनिक जीनो टाईप मशीने विदेश से मंगवा कर स्थापित की जा रही है। पंजाब सरकार द्वारा मालवे इलाके में यह मशीन लगाने के लिए कामरेड जगदीश चन्द्र फ्रीडम फाईटर सिविल अस्पताल संगरूर का चुनाव किया गया है। सिविल अस्पताल संगरूर के सीनियर मैडीकल अधिकारी डा. कृपाल सिंह ने जीनो टाईप मशीन संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल की लैबोरेटरी में इस मशीन को लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि करीब 10 लाख रुपए की लागत वाली इस मशीन संबंधी बैंगोलोर तथा दिल्ली से पहुंचे अधिकारियों द्वारा सिविल अस्पताल के कर्मचारियों को ट्रेनिंग के साथ-साथ सभी हिदायतें दे दी गई हैं। डा. कृपाल सिंह ने बताया कि पहले काले पीलिये के मरीजों के टैस्ट करवाने के लिए सैंपल बंबे भेजे जाते थे तथा करीब 5 हज़ार रुपए के खर्च वाले इस टैस्ट की रिपोर्ट आने में 1 माह तक का समय लग जाता था परंतु अब सिविल अस्पताल में लगने वाली इस जीनो टाईप मशीन से मरीजों को टैस्ट की रिपोर्ट कुछ ही घंटों में प्राप्त हो जाएगी तथा मरीजों का ईलाज तुरंत शुरू किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि सरकार की हिदायतों अनुसार ऐडज़ (एच.आई.वी) तथा काले पीलियो (एच.सी.वी.) के मरीजों के लिए टैस्ट तथा दवा बिल्कुल निशुल्क मुहैया करवाई जाएगी परंतु सिर्फ काले पीलियो के मरीजों के 5 हज़ार रुपए में होने वाले टैस्ट सिर्फ 900 रुपए में किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सिविल अस्पताल में इस मशीन को जून माह के पहले सप्ताह में चालू कर दिया जाएगा तथा पंजाब के स्वास्थय मंत्री श्री ब्रहम महिन्द्रा द्वारा जल्द ही संगरूर पहुंचकर इस मशीन का उद्घाटन किया जाएगा। डा. कृपाल सिंह ने बताया कि जून माह के पहले सप्ताह से ही राज्य भर के सरकारी अस्पतालों के जन औषधी केन्द्रों में काले पीलियो के नए मरीजों के लिए भी निशुल्क दवा मुहैया करवाई जा रही है। इस अवसर पर डा. हरबंस सिंह, डा. भगवान सिंह तथा चीफ फार्मासिस्ट बलजीत सिंह भी उपस्थित थे।