बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस ने फूंका प्रधानमंत्री मोदी का पुतला 

तरनतारन, 07 जून - (विकास मरवाहा) - केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार की जा रही वृद्धि के विरोध में कांग्रेस पार्टी की तरफ से तरनतारन के बोहड़ी चौंक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंककर रोष प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार पर भड़ास निकालते हुए कहा कि जब से भाजपा सरकार ने सत्ता संभाली है, तब से आम आदमी दो वक्त की रोटी को मोहताज हो गया है और बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है। केंद्र सरकार ने लोगों को झूठे सपने दिखाकर सत्ता प्राप्त की थी, लेकिन अब लोग प्रधानमंत्री के जुमले वाली सरकार से निजात चाहते हैं। वहीं पुतला फूंक प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसी नेताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। तरनतारन से कांग्रेस के विधायक डॉक्टर धर्मवीर अग्निहोत्री ने कहा कि आज पंजाब में सभी स्थानों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुतले जलाकर केंद्रीय सरकार की गलत नीतियों की पोल खोली जा रही है। जिस प्रकार केंद्र ने पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी की है, उससे लोगों का अपना वाहन खरीदने का सपना टूट रहा है और आम लोग अब केंद्र सरकार से निजात चाहते हैं। इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस के प्रधान सोनू दोदे, एनएसयूआई के नेता मनोज अग्निहोत्री ,बचित्तर सिंह ढिल्लो, मंगलदास मुनीम आदि भी मौजूद थे।