शर्मिला पहले दौर के बाद संयुक्त दूसरे स्थान पर

प्राग , 15 जून (भाषा) : शर्मिला निकोलट ने टखने की मुश्किलों से वापसी करते हुए महिला यूरोपीय टूर की दूसरे दर्जे की एलईटी एक्सेस सीरीज में एएक्सए चेक लेडीज चैलेंज के पहले दौर में चार अंडर 68 का कार्ड खेला।  शर्मिला चीन एलपीजीए और लेडीज यूरोपीय टूर के बीच अपना समय बांटती हैं और जब भी संभव होता है वह एलईटी सीरीज में खेलती हैं।  उन्होंने दो बोगी और छह बर्डी लगायी जिससे वह स्वाजीलैंड की नोबुहले डलामिनी और फ्रांस की एमिली पिको के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर चल रही हैं।  यह भारतीय गोल्फर एकल बढ़त बनाने वाली युवा एमेच्योर टेरेजा मेलेका (67) से एक शाट पीछे हैं। एक अन्य भारतीय खिलाड़ी वाणी कपूर (69) ने बोगी फ्री राउंड खेला जिससे वह छह अन्य गोल्फरों के साथ संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर हैं।