हरिके पत्तन होगा पर्यटन केन्द्र के तौर पर विकसित : सिद्धू

हरिके पत्तन, 18 जून (रितु कुंद्रा): सतलुज और ब्यास के संगम हरिके पत्तन जोकि कुदरती सुंदरता से लबरेज है, को विश्व स्तरीय सैरगाह के रूप में विकसित करने लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह बहुत गंभीर हैं और बतौर पर्यटन मंत्री इसको विकसित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इन शब्दों का प्रकटावा स्थानीय सरकार और पर्यटन विभाग के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने हरिके पत्तन में पक्षी सेंचुरी, वैटलैंड, जंगलात विभाग के क्षेत्र और अन्य संभावनाओं का पता लगाने लिए विभाग के सचिव विकास प्रताप सिंह, डायरैक्टर शिवदुलार सिंह, डी.सी. तरनतारन प्रदीप कुमार सभ्रवाल, डी.सी. अमृतसर कमलदीप सिंह संघा, पट्टी के विधायक हरमिन्द्र सिंह गिल और हलका जीरा के विधायक कुलबीर सिंह के साथ उच्च स्तरीय दौरा करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते किया। उन्होंने सीनियर अधिकारियों के साथ किश्ती में बैठकर कुदरती झील का दौरा किया और अन्य स्थान देखें, जिन को पर्यटन के तौर पर विकसित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अब वह माहिरों की राय इस प्रोजैक्ट को तैयार करने लिए देंगे और 3 से 4 माह बाद यहां किए जाने वाले कार्यों का ब्यौरा सार्वजनिक करेंगे। उन्होंने कहा कि यह जहां 2 दरियाओं का संगम होने कारण पवित्र स्थान है, वहीं कुदरती सुंदरता से भी भरा पड़ा है, परंतु अभी तक किसी सरकार ने इसको विकसित करने की कोशिश ही नहीं की। उन्होंने कहा कि अब सारे संबंधित विभाग जिसमें जंगलात, सिंचाई, सैर स्पाटा आदि मुख्य तौर पर शामिल है, को सांझे तौर पर टीम के रूप में लेकर इसको पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित किया जाएगा।