पुलिस द्वारा दो नौजवान हथियारों व नशीले पाउडर सहित गिरफ्तार

पटियाला, 22 जून (आतिश गुप्ता): स्थानीय राजपुरा रोड पटियाला पर स्थित कस्बा बहादरगड़ के नजदीकी गांव चमारहेड़ी में स्थित पेट्रोल पंप पर पांच दिन पहले लूट की मंशा से दो व्यक्तियों की गोलियां मार कर की हत्या करने वालों के खिलाफ  कारवाई करते हुए पटियाला पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार करके वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार और 300 ग्राम नशीला पाउडर बरामद किया गया है। इस बात का प्रगटावा आई.जी. पटियाला रेंज ए.एस. राय ने पत्रकारों को संबोधन करते कहा है। उन्होंने बताया कि इन कथित दोषियों को गिरफ्तार करने वाले अफसरों को विशेष तौर पर सम्मानित भी किया जाएगा। आई.जी. राय ने बताया कि पुलिस की तरफ  से गिरफ्तार किए गए में सिकंदर सिंह पुत्र मलूक सिंह निवासी गांव ढड्डरियां जिला संगरूर और हरप्रीत सिंह उर्फ मक्खन निवासी गांव सैफदीपुर पटियाला के नाम शामिल हैं जबकि इनके तीसरे साथी लखनदीप उर्फ स्वर्ण सिंह उर्फ वारिस रंधावा पुत्र सविंदर सिंह निवासी गुरदासपुर की गिरफ्तारी बाकी है। उन्होंने बताया कि यह कारवाई पुलिस स्टेशन सदर पटियाला के प्रभारी इंस्पेक्टर जसविंदर सिंह टिवाना, डी.एस.पी. अंडर ट्रेनिंग मोहित अग्रवाल, सब इंस्पैक्टर अमनजोत कौर, पुलिस चौंकी बहादरगड़ के इंचार्ज कौर सिंह और थानेदार अंकुरदीप सिंह, जगरूप सिंह, रछपाल सिंह, कुलदीप सिंह, हवलदार बलकार सिंह की तरफ  से की गई है। 
राय ने बताया कि पुलिस ने सिकंदर सिंह से हत्या समय प्रयोग किया पिस्तौल बती बोर सहित एक जीवित कारतूस, बुलेट मोटरसाइकिल और कथित दोषी हरप्रीत सिंह उक्त से लखनदीप सिंह की तरफ  से वारदात समय इस्तेमाल किया एक पिस्तौल देसी कट्टा 315 बोर सहित कारतूस 315 बोर बरामद किया गया है। सिकंदर सिंह की तलाशी दौरान उस के कब्जे में से 300 ग्राम नशीला पाउडर भी बरामद किया गया है। बतानेयोग्य है कि गिरफ्तार किए गए में सिकंदर सिंह पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला में एम.ए. की फिलोसफी की कर रहा है जबकि हरप्रीत सिंह दसवीं फेल है, जिनकी तरफ  से नशों की लत को पूरा करने के चक्कर में इस वारदात को अंजाम दिया गया था। पुलिस की तरफ  से काबू किए गए कथित दोषियों के खिलाफ  पहला भी कई मामले दर्ज हैं। इस मौके पुलिस कप्तान स्थानीय कंवरदीप कौर, पुलिस कप्तान शहरी केसर सिंह, पुलिस कप्तान ट्रैफिक और सुरक्षा अमरजीत सिंह घूमन, उप पुलिस कप्तान सीटी -2 सुखअंमृत सिंह रंधावा, पुलिस स्टेशन कोतवाली पटियाला के प्रभारी इंस्पैक्टर जसविंदर सिंह टिवाना, अंडर प्रशिक्षण डी.एस.पी. मोहित अग्रवाल और पुलिस चौंकी बहादरगड़ के इंचार्ज कौर सिंह भी उपस्थित रहे।