भारत व क्यूबा जैव प्रौद्योगिकी, नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने हेतु सहमत

हवाना, 23 जून (भाषा): भारत और क्यूबा जैव प्रौद्योगिकी, नवीकरणीय ऊर्जा और परंपरागत औषधीय क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर सहमत हुये हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और क्यूबा के राष्ट्रपति मिगुएल डियाज-कैनेल के बीच हुई बातचीत में द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने पर बातचीत के दौरान इस बारे में सहमति बनी। राष्ट्रपति कोविंद तीन देशों की यात्रा के अंतिम चरण में गुरुवार को यहां पहुंचे थे। इससे पहले उन्होंने यूनान और सूरीनाम की यात्रा की। उन्होंने यहां महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के साथ अपने दौरे की शुरुआत की। उसके बाद कोविंद ने क्यूबा के राष्ट्रपति से मुलाकात की। कोविंद ने क्यूबा के राष्ट्रपति डियाज- कैनल के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की। बातचीत के दौरान दोनों देश जैव प्रौद्योगिकी, नवीकरणीय ऊर्जा और परंपरागत औषधीय क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर सहमत हुए। इस दौरान क्यूबा ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् में भारत को स्थायी सदस्यता दिए जाने की उम्मीदवारी का समर्थन दोहराया। राष्ट्रपति ने इस दौरान ‘भारत और वैश्विक दक्षिण’ पर हवाना विश्वविद्यालय में छात्रों को संबोधित भी किया।