बर्खास्त डीएसपी ढिल्लों का डोप टैस्ट नेगेटिव


एस. ए. एस. नगर, 10 जुलाई (जसबीर सिंह जस्सी): बर्खास्त डीएसपी दलजीत सिंह ढिल्लों को एक महिला द्वारा उससे दुष्कर्म करने और उसको नशे का आदी बनाने के दोषों तहत गिरफ्तार करने के मामले में आज दोबारा अदालत में पेश किया गया। पुलिस द्वारा दलजीत सिंह ढिल्लों का ओर रिमांड मांगते हुए अदालत में दलील दी गई कि ढिल्लों से बरामद मोबाइल डाटा की जांच करनी है और फरार शेष मुलज़िमों बारे भी जानकारी हासिल करनी है, जबकि बचाव पक्ष द्वारा रिमांड का विरोध किया गया। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के पश्चात दलजीत सिंह ढिल्लों को अन्य 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। उधर, स्टेट क्राइम के इंस्पैक्टर कुलवंत सिंह द्वारा अदालत में यह भी बताया गया कि उनके द्वारा दलजीत सिंह का डोप टैस्ट भी करवाया गया था, जिसकी टैस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इस सबंधी बचाव पक्ष के वकीलों को भी अवगत् करवाया गया। वर्णनीय है कि इस मामले में पुलिस द्वारा नामज़द किए तीन मुलज़िम अमन निवासी लुधियाना, अशोक निवासी कपूरथला और प्रीत नामक लड़की मुल्लांपुर निवासी की गिरफ्तारी अभी नहीं हो सकी, जबकि पुलिस को अभी तक मिले पुलिस रिमांड व दलजीत सिंह के घर तथा अन्य जगहों की तलाशी दौरान नशे जैसी कोई भी चीज़ बरामद नहीं हुई है। पंजाब सरकार द्वारा बनाई जांच टीम (सिट) द्वारा ढिल्लों से लगातार पूछताछ की जा रही है।