कैप्टन द्वारा केंद्र से अफगानिस्तान में सिखों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील


चंडीगढ़, 18 जुलाई (भाषा) : पंजाब के मुख्यमंत्री अमरेन्द्र सिंह ने अफगानिस्तान में रह रहे सिखों की सुरक्षा और खैरियत सुनिश्चित करने के लिए केंद्र से हरसंभव कदम उठाने का आज अनुरोध किया। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को लिखे एक पत्र में पंजाब के मुख्यमंत्री ने काबुल में हाल में हुई बमबारी तथा अफगानिसतान में आतंकवादी हमलों पर चिंता जताई। इन हमलों से कई सिख परिवार प्रभावित हुए थे। मुख्यमंत्री ने सुषमा से अनुरोध किया कि वह अफगानिस्तान में विदेश मंत्रालय के संबंधित अधिकारियों और भारतीय उच्चायोग को युद्धग्रस्त देश में सिखों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दें। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने मुख्यमंत्री के पत्र के हवाले से कहा कि विदेश मंत्रालय को अफगानिस्तान में हिंसा से प्रभावित सिखों की सुरक्षा, राहत और पुनर्वास सुनिश्चित करने के मकसद से कदम उठाने की ज़रूरत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि साल 2012 में लुधियाना से 40 परिवार अफगानिस्तान गए थे जिनमें से 20 परिवार बाद में लौट आए लेकिन बाकी परिवार वहां रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन परिवारों से संबंधित मुद्दों को भी प्राथमिकता के आधार पर सुलझाने की ज़रूरत है।