बेरोजगारी, गरीबी, भूख और अभाव भारत माता के माथे पर कलंक : बाबा रामदेव

भोपाल, 19 जुलाई (भाषा) : योग गुरु बाबा रामदेव ने आज कहा कि बेरोजगारी, गरीबी, भूख एवं अभाव भारत माता के माथे पर कलंक है और इन्हें मिटाना उनका मकसद है। रामदेव ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘बेरोजगारी, गरीबी, भूख एवं अभाव ये भारत माता के माथे पर कलंक है और इन्हें मिटाना हमारा मकसद है।’ उन्होंने कहा,‘इस समय पूरे देश में बेरोजगारी एक बड़ा प्रश्न है। केन्द्र और राज्य सरकारों को मिलकर उस दिशा में जितना करना चाहिए, उतना नहीं कर पा रही हैं।’