डॉक्टरों के ख‍िलाफ 'आपत्त‍िजनक बयान' वापस लें बाबा रामदेव - डॉक्टर हर्षवर्धन

नई दिल्ली, 23 मई - योगगुरु रामदेव और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बीच चले रहे ऐलोपैथी चिकित्सा वाले बयान के मामले में अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने हस्तक्षेप किया है। उन्होंने योगगुरु रामदेव को इस मामले पर पत्र लिखकर रहा है कि वे अपना 'आपत्तिजनक बयान' वापस लें। डॉक्टर हर्षवर्धन ने योग गुरु रामदेव को लिखी गई दो पेज की चिट्ठी में साफ तौर पर कहा है कि 'संपूर्ण देशवासियों के लिए कोरोना खिलाफ दिन-रात युद्धरत डॉक्टर और अन्य स्वास्थ्यकर्मी देवतुल्य हैं। ऐसे में बाबा रामदेव जी के वक्तव्य ने कोरोना योद्धाओं का निरादर कर, देशभर की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंचाई है।'