महिला नेता का अपमान करने पर अब राज्य के रखवालों का ज़मीर कहां है : प्रो. बलजिंदर कौर

चंडीगढ़, 4 अगस्त (अजायब सिंह औजला): आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के महिला विंग की नेताओं के साथ ‘आप’ पार्टी के महिला विंग की पर्यवेक्षक व विधायिका प्रो. बलजिंदर कौर ने आज चंडीगढ़ में बुलाई एक प्रैस कान्फ्रैंस में आम आदमी पार्टी के विपक्षी दल के पूर्व नेता सुखपाल सिंह खैहरा के प्रति रोष का व्यक्त करते हुए उनके तथा उनके सहयोगियों द्वारा महिलाओं के लिए अपशब्द बोलने के आरोप लगाए गये। इस अवसर पर प्रो. बलजिंदर कौर के साथ आम आदमी पार्टी पंजाब की महिला विंग की प्रदेशाध्यक्ष राज लाली गिल, उपाध्यक्ष जीवनजोत कौर, महिला विंग की ज़ोन अध्यक्ष राजिंदर पाल कौर छीना, राजविंदर कौर व कुलदीप कौर ने भी शिरकत की। प्रो. बलजिंदर कौर ने कहा कि आम आदमी पार्टी की महिला नेता का अपमान करने पर अब पंजाब के रखवाले व पंजाबियत की बात करने वालों का ज़मीर कहां खड़ा है। उन्होंने खैहरा द्वारा अपशब्द बोलने पर माफी मांगने तक की भी बात कही। प्रो. बलजिंदर कौर ने कहा कि उन्हें यह बात कहने के लिए मजबूर होना पड़ा है। उन्होंने कहा कि पंजाबियों व पंथ के लिए जीते हैं, की बात करने वाले लोगों की ऐसी कार्रवाई असहनीय है क्योंकि सोशल मीडिया पर खैहरा के सहयोगियों द्वारा उसे और उठाया जा रहा है। प्रो. बलजिंदर कौर ने तो सुखपाल सिंह खैहरा के निजी स्टाफ पर धमकियां देने के जहां आरोप लगाए, वहीं उनहोंने यह भी कहा कि जीते हुए विधायकों की तस्वीरों पर जूतों की माला पहनाना हमारी सभ्यता के विपरीत है। प्रो. बलजिंदर कौर, राज लाली गिल, जीवन  जोत कौर ने कहा कि विधानसभा में विपक्ष की उपनेता सर्बजीत कौर माणूके, बठिंडा से विधायक रुपिंदर कौर रूबी व उनके खुद बारे फेसबुक व सोशल मीडिया पर घटिया स्तर का एक अभियान योजनाबद्ध ढंग से चलाया गया है। इस संबंधी केस दर्ज करवाने बारे भी उन्हाेंने पार्टी स्तर पर सोचने को भी कहा। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के बढ़िया नेतृत्व में ही पंजाब में 4 सांसद बनकर संसद में पहुंचे हैं। खैहरा व उनके साथी विधायक पर कोई कार्रवाई करने संबंधी उन्होंने कहा कि पार्टी फैसला लेगी। प्रो. बलजिंदर कौर व उनके साथ पंजाब महिला विंग की उपस्थित पदाधिकारियों की बातचीत में यह महसूस हो रहा था कि उनके चेहरे पर कहीं न कहीं सुखपाल सिंह खैहरा द्वारा की गई रैली की चिंता का ज़रूर एहसास हो रहा था।