13 अगस्त को चीनी मिल फगवाड़ा में किसान शुरू करेंगे अन्दोलन

जालंधर, 08 अगस्त - दोआबा किसान संघर्ष समिति पंजाब की ओर से प्रेस क्लब जालंधर में संगठन के प्रधान मनजीत सिंह राय की अध्यक्षता में प्रेस कांफ्रेंस की गई। इस कांफ्रेंस का मुख्य एजेंडा किसानों द्वारा सीज़न 2017 -18 के दौरान चीनी मिलों को स्पलाई किये गन्ने की अदायगी बारे थी। प्राईवेट मिलों की बकाया राशि लगभग 445 और सहकारी मिलों की 290 करोड़ बकाया राशि है। चीनी मिलों द्वारा बकाया राशि की अदायगी न किये जाने के कारण गन्ना किसान आर्थिक मंदी का सामना कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि बकाए की अदायगी लेने के लिए बीती 24 मई से लिखित प्रार्थनाएं की जा रही हैं, परन्तु सरकार द्वारा कोई हल नहीं निकाला गया। इस कारण किसानों ने मजबूर होकर आने वाली 13 अगस्त को चीनी मिल फगवाड़ा में अनिश्चितकाल के लिए बड़ा किसान आंदोलन शुरू करने का फ़ैसला किया है।