किसानों ने चीनी मिल के गेट पर जड़ दिया ताला
फगवाड़ा, 27 सितंबर (हरजोत सिंह चाना)- शुगर मिल पर किसानों की बकाया राशि को लेकर किसानों द्वारा आज मिल के सामने दिए जा रहे धरने के दौरान किसानों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए मिल के गेट पर ताला लगा दिया है।