नडाल टोरंटो मास्टर्स के तीसरे दौर में

टोरंटो, 9 अगस्त (एजैंसी) : शीर्ष वरीय राफेल नडाल ने टोरंटो मास्टर्स में फ्रांस के बेनोइट पेयरे को 6-2 6-3 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नडाल की निगाहें यहां चौथी कनाडाई ट्राफी हासिल करने पर लगी है। वह यहां 2005, 2008 और 2013 में खिताब जीत चुके हैं। नडाल ने 74 मिनट में छह बार पेयरे की सर्विस तोड़ी और चौथी बार इस खिलाड़ी को पराजित किया। स्पेन के इस खिलाड़ी का सामना अब स्टेन वावरिंका से होगा जिन्होंने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए तीन सेट के चुनौतीपूर्ण मुकाबले में मार्टन फुकसोविच को 1-6 7-6 7-6 से शिकस्त दी। गत चैम्पियन और दूसरे वरीय एलेक्सेंडर ज्वेरेव ने आसानी से ब्रैडले क्लाहन को 6-4 6-4 से शिकस्त दी।  वहीं नोवाक जोकोविच ने कनाडा के पीटर पोलंस्की को 6-3 6-4 से पराजित किया।