डेयरी विकास विभाग द्वारा छापेमारी के दौरान नकली दूध और अन्य चीजें बरामद

पटियाला, 14 अगस्त - तंदरुस्त पंजाब की मुहिम के तहत डिप्टी डायरेक्टर कम नोडल अधिकारी डेयरी विकास विभाग अशोक रोनी और ज़िला स्वास्थ्य अधिकारी कृष्ण सिंह के  नेतृत्व में नकली दूध और इससे बनीं वस्तुओं की चैकिंग के लिए ज़िले में व्यापक छापेमारी की गई। इस दौरान इस टीम की तरफ से देवीगढ़ में सिंगला डेयरी में 20 क्विंटल पनीर, 15 हज़ार लीटर दूध, 2 क्विंटल देसी घी और 50 कट्टे स्किम्ड मिल्क पाउडर बरामद किया। इसके साथ ही पटियाला स्थित केडी. डेयरी से 300 किलो पनीर और 50 किलो दूध बरामद किया।