कैप्टन द्वारा दस करोड़ रुपए की राहत की घोषणा

चंडीगढ़, 17 अगस्त (वार्ता) : पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने बाढ़ प्रभावित केरल राज्य के लिए दस करोड़ रुपए की राहत राशि की घोषणा की है। मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि घोषित राहत में से पांच करोड़ रुपए पंजाब के मुख्यमंत्री राहत कोष से सीधे केरल के मुख्यमंत्री के राहत कोष में दिये जाएंगे तथा शेष पांच करोड़ रुपए की तैयार खाद्य और अन्य सामग्री रक्षा मंत्रालय के माध्यम से वहां हवाई मार्ग से भेजी जाएगी। प्रवक्ता के अनुसार बिस्कुट, रस, पानी की बोतल, मिल्क पाऊडर सहित लगभग 30 टन के एक लाख फूड पैकेट लेकर वायु सेना का विमान कल केरल के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के रवाना होगा तथा शेष खाद्य सामग्री वहां की सरकार द्वारा मांगे जाने पर भेजी जाएगी। पंजाब सरकार यहां से 30-30 टन खाद्य सामग्री की चार खेप केरल भेजेगी। इस बीच, मुख्यमंत्री की अपील पर राज्य की आईएएस अधिकारी संघ के सदस्यों ने केरल में राहत उपायों के लिए अपना एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री ने राज्य के अन्य सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों तथा विभिन्न स्वयं सेवी और कल्याणकारी संस्थाओं से भी इसी तरह की अपील की है।