बरगाड़ी में केवल बेअदबी के नाम पर की जा रही है राजनीति : भाई लौंगोवाल 

 फतेहगढ़ साहिब, 22 अगस्त (भूषण सूद) : श्री गुरु ग्रंथ साहिब की हो रही बेअदबी करने वाले आरोपियों को सख्त सजाएं मिलनी चाहिए, जिस से कि समूची मानवता के भले का संदेश देने वाले इस महान ग्रंथ श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी करने वाले आरोपी अपने मनसूबों में कभी कामयाब न हो सकें। इन विचारों का प्रगटावा शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष भाई गोबिंद सिंह लौंगोवाल ने आज गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब में बाबा जोरावर सिंह बाबा फतेह सिंह घोल एकेडमी और घोड़ अस्तबल का नींव पत्थर रखने के उपरांत पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए किया। उन्होंने कहा कि बरगाड़ी कांड के साथ संबंधित बरगाड़ी में इंसाफ मोर्चा लगाने वाले केवल सियासत खेल रहे हैं और वहीं पंथक मसले विचारने के स्थान पर शिरोमणि कमेटी व अकाली दल के खिलाफ बोलने के शिवा कुछ नहीं किया जाता। उन्होंने कहा कि फतेहगढ़ साहिब में आधूरी पड़ी विरासती इमारतें, दीवान टोडर मल्ल की हवेली और बाबा बंदा सिंह बहादुर की यादगार बनने वाले अजायबघर को शिरोमणि कमेटी की अंत्रिंग कमेटी की बैठक में पास करवाकर कार सेवा को सपुरद किया जाएगा जिस से कि आधूरी पड़े कार्यों को पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि एक एकड़ रकबे में बनने वाली घोड़ एकेडमी में गुरु साहिबान के द्वारा बख्शी घोड़ स्वारी व नेजेबाजी की नौजवानों को ट्रेनिंग दी जाएगी जिस से कि नई युवा पीढ़ी अपने विरसे के साथ जुड़ी रह सके। इस मौके पर घोड़ एकेडमी में सिखलाई देने वाले कोच करनल सरपरताप सिंह ने बताया कि इस एकेडमी में चुनाव करके घोड़े लाए जाएंगे और नौजवानों को अधुनिक तरीके से सिखलाई दी जाएगी। इस अवसर पर अन्यों के अतिरिक्त जगदीप सिंह चीमा कमिश्नर, जिला अध्यक्ष जत्थेदार स्वर्ण सिंह चनार्थल, पूर्व अध्यक्ष रणजीत सिंह लिबड़ा, अमरेन्द्र सिंह लिबड़ा, यूथ अकाली दल मालवा जोन के दफतर इंचार्ज अजय सिंह लिबड़ा, गुरुद्वारा साहिब के हैड ग्रंथी भाई हरपाल सिंह, शिरेमणि कमेटी सदस्य भाई करनैल सिंह पंजोली, भाई रविन्द्र सिंह खालसा, भाई अवतार सिंह रियां, सतविन्द्र सिंह टौहड़ा, कार सेवा वाले बाबे गुलजार सिंह, जसमेल सिंह लासड़ू, नत्था सिंह मैनेजर, एंडी मैनेजर राजिन्द्र सिंह टौड़ा, बलविन्द्र सिंह भमारसी उप मैनेजर, उप मैनेजर कर्मजीत सिंह आदि भी हाजिर थे।