श्री हेमकुंट साहिब की यात्रा पर 650 श्रद्धालु रवाना

ऋषिकेश, 2 सितम्बर (दीपक नारंग) : पंजाब के तरनतारन से आए 650 सिख श्रद्धालुओं का जत्था 17 बसों से श्री हेमकुंड साहिब धाम के दर्शनों को रवाना हुआ है। इससे पहले श्रद्धालुओं ने हेमकुंट गुरुद्वारे के दरबार साहिब में माथा टेक यात्रा सफल बनाने के लिए अरदास भी की। रविवार को लक्ष्मण झूला रोड स्थित हेमकुंट गुरुद्वारा का नजारा बदला-बदला नज़र आया। भारी बरसात के बाद धीमी पड़ी श्री हेमकुंट साहिब धाम की यात्रा पर बड़ी संख्या में आए श्रद्धालुओं से गुरुद्वारा गुलजार रहा। दरबार साहिब में श्रद्धालुओं ने माथा टेका और लंगर छकने के बाद धाम के लिए रवाना हो गए। जत्थे में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। रवाना होने से पहले जो बोले सो निहाल के जयघोष से गुरुद्वारा करीब आधे घंटे तक गुंजायमान होता रहा। जत्थेदार डा. कुलविंदर सिंह ने बताया वह हर साल सिख श्रद्धालुओं को लेकर श्री हेमकुंट साहिब धाम की यात्रा पर आते हैं। इस बार लगातार हो रही भारी बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं में उत्साह की कोई कमी नहीं है। जिसके चलते ही 650 श्रद्धालु धाम के लिए तीर्थनगरी से रवाना हो रहे है। मैनेजर दर्शन सिंह ने बताया बरसात खत्म होने को है। यात्रा ने तेज़ी पकड़नी शुरू कर दी है। उम्मीद है आगामी 15 दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या तेज़ी से बढ़ेगी। इस दौरान गुरुद्वारे के बुद्धि सिंह पुंडीर और गुड्ड़ू रतूड़ी भी उपस्थित रहे।