गुरदासपुर में 500 बैड का सुपर स्पैशलिटी अस्पताल खुलेगा : कैप्टन

कपूरथला/सुल्तानपुर लोधी, 10 सितम्बर (अमरजीत कोमल/बलविंद्र लाडी/मनोज शर्मा): पंजाब सरकार की ओर से गुरदासपुर में श्री गुरु नानक देव जी के नाम पर 500 बैड का सुपर स्पैशलिटी अस्पताल खोला जाएगा और ऐतिहासिक शहर अमृतसर में गुरु जी के नाम पर इंस्टीच्यूट ऑफ इंटरफेथ स्टडीज़ व ऐतिहासिक शहर सुल्तानपुर लोधी में 200 करोड़ रुपये की लागत से विरासती गांव पिंड बाबे नानक दा की स्थापना के अतिरिक्त अन्य विकास कार्य करवाए जाएंगे। ये शब्द राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने सुल्तानपुर लोधी में पत्रकारवार्ता दौरान कहे। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व संबंधी सुल्तानपुर लोधी में संत समाज के नेताओं से बैठक करने आए थे, ने कहा कि प्रदेश सरकार ने श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व संबंधी किए जाने वाले समारोहों व विभिन्न कार्यो के लिए केंद्र सरकार से 2145 करोड़ रुपये के विशेष पैकेज की मांग की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि साहिब श्री गुरु नानक देव जी के जिन क्षेत्रों में चरण पड़े हैं, उन क्षेत्रों की सड़कों का नाम श्री गुरु नानक देव मार्ग रखा जाएगा और इस संबंधी सरकार की ओर से गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के उप कुलपति की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है और ये कमेटी सरकार को ऐतिहासिक महत्ता वाली सड़कों संबंधी सुझाव देगी। उन्हाेंने कहा कि यदि पाकिस्तान सरकार डेरा बाबा नानक से करतारपुर साहिब जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए मार्ग दे तो वे उनका स्वागत करेंगे। उन्हाेंने पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से प्रदेश के इतिहास संबंधी प्रकाशित की गई पुस्तक पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से ऐतराज प्रकट किए जाने को गलत बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर वह सभी धर्मों के लोगों को विशेष निमंत्रण पत्र भेजे जाएंगे। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने दाना मंडी सुल्तानपुर लोधी में संत समाज से बैठक की और उनसे श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर करवाए जाने वाले समारोहों के लिए सुझाव मांगे। उन्होंने संत-महापुरुषों से कहा कि वे इस संबंधी अपने सुझाव लिखित रुप में भेजें ताकि समारोह में किए जाने वाले कार्यो की रुप रेखा तैयार की जा सके। मुख्यमंत्री ने बैठक में निकाय विभाग के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू, सहकारिता मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा व लोक निर्माण मंत्री विजयइंद्र सिंगला आधारित एक तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया जो प्रकाश पर्व संबंधी करवाए जाने वाले विशाल समारोह के लिए खाका तैयार करेगी। उन्हाेंने बाबा सरबजोत सिंह बेदी को अपील करते हुए कहा कि वे संत समाज के गणमान्यों की एक 11 सदस्यीय कमेटी बनाएं जो उपरोक्त तीन सदस्यीय कमेटी से निरंतर संपर्क बनाए।  उन्हाेंने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व संबंधी समारोह 12 नवम्बर 2019 को शुरु होंगे, जिसको प्रमुख रखते हुए सरकार की ओर से विभिन्न ऐतिहासिक स्थानों पर विकास कार्य इसी वर्ष नवम्बर के अंतिम सप्ताह में शुरु करवाए जाएंगे। मुख्यमंमत्री ने ये भी बताया कि पंजाब सरकार के निवेदन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से कार्यक्रमों संबंधी 36 सदस्यीय कमेटी केंद्रीय गृहमंत्री की अध्यक्षता में गठित की गई है। बैठक में संत समाज के नेताओं ने कहा कि यदि प्रदेश सरकार बरगाड़ी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी करने वाले आरोपियों विरुद्ध कार्रवाई करती है तभी गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व संबंधी होने वाले कार्यक्रमों को सफल माना जाएगा। बैठक के अंत में विख्यात पर्यावरण प्रेमी संत बाबा बलबीर सिंह ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह व संत समाज से संबंधित समूह महापुरुषों की बैठक में पहुंचने पर उनका आभार व्यक्त किया, परंतु उन्हाेंने ये भी शिकायत करते हुए कहा कि उन्हाेंने इस बैठक में सुझाव देने के लिए नहीं बुलाया गया है। वहीं दूसरी ओर बैठक में बाबा नरेन्द्र सिंह लंगरा वालों ने कहा कि प्रकाश पर्व पर होने वाले समारोह में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए रहने का बेहतर प्रबंध, पार्किंग व अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की जाए। बैठक में प्रदेश के निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू, राज्य के सहकारिता तथा जेलमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा, लोक निर्माण मंत्री विजयइंद्र सिंगला, सुल्तानपुर लोधी के विधायक नवतेज सिंह चीमा, पूर्व मंत्री व जिला कांग्रेस कमेटी के प्रधान जोगिंदर सिंह मान, विधायक दविंदर सिंह घुबाया, मुख्यमंत्री के विशेष प्रमुख सचिव गुरकीरत कृपाल सिंह, जिलाधीश मोहम्मद तैय्यब, आई.जी. नौनिहाल सिंह, एस.एस.पी. सतिंदर सिंह, मुख्यमंत्री के सियासी सचिव कैप्टन संदीप संधू, ओ.एस.डी. गुरप्रीत सिंह सोनू ढेसी, संत गुरमीत सिंह, ज्ञानी बलवंत सिंह नंदगढ़, बाबा संतोख सिंह, कार सेवा साहिब संत नानकसर वाले, संत मक्खन सिंह, भाई मनी सिंह टक्साल अमृतसर, बाबा अवतार सिंह दल बाबा बिधीचंद आदि विशेष रुप से उपस्थित थे।