582 पाकिस्तानी कैदी भारत व 11221 अन्य विदेशी जेलों में बंद

अमृतसर, 14 सितम्बर (सुरिंदर कोछड़) : लाहौर हाईकोर्ट के आदेशों पर पाक गृह मंत्रालय द्वारा पेश की गई रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि विदेशी जेलों में 11,803 पाकिस्तानी कैदी बंद हैं। जिनकों पाकिस्तान वापिस लाने के लिए पाक सरकार के वित्त मंत्रालय को कम से कम 35 हज़ार यू.एस. डालर की सप्लीमैंट्री ग्रांट जारी करनी होगी। पाक गृह मंत्रालय ने विदेश मामलों में मंत्रालय द्वारा संबंधित 20 देशों से इस संबंधी इकरारनामे  की प्रक्रिया पर कार्रवाई शुरू करने के लिए समय मांगा है। मंत्रालय का कहना है कि इस मामले में विभिन्न देशों के विभाग शामिल होने के कारण इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए लम्बा समय लग सकता है। इन देशों में सऊदी अरब, ईरान, तुर्की, चीन, रूस, कतर, बहरीन, मलेशिया, यमन, अफगानिस्तान, मालदीव, कोरिया, जार्डन, अज़रबाईजान, उजबेकिस्तान, साईप्रस, सेशेलस, किरगिज़स्तान और नाईजीरिया शामिल है। उक्त रिपोर्ट के अनुसार 582 पाकिस्तानी कैदी भारत में 2,937 सऊदी अरब, 1842 ग्रीस, 177 अफगानिस्तान, 242 चीन, 188 ईरान और 226 पाकिस्तानी कैदी मलेशियों की जेलों में कैद हैं।