सरकार ने 9100 करोड़ रुपए के रक्षा सौदों को दी मंज़ूरी

नई दिल्ली, 18 सितम्बर - सरकार ने फौजों को आधुनिक हथियारों और उपकरणों से लैस करवाने की दिशा में कदम उठाते हुए आज 9100 करोड़ रुपए की रक्षा सौदों को मंज़ूरी दी है। रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में दिल्ली में रक्षा ख़रीद परिषद की हुई बैठक में स्वदेशी आकाश मिज़ाईल उपकरण की दो रेजीमेंट की ख़रीद, टी-90 टैंकों के लिए पानी में सांस लेने में मदद कराने वाले उपकरण और दिशा निर्देशित हथियार प्रणाली विकसित कराने को मंज़ूरी दी गई। रक्षा मंत्रालय के आधिकारियों के मुताबिक आकाश मिज़ाईल प्रणाली 'देश से ही ख़रीदो' श्रेणी में भारत 'डायनामिक्स लिमटिड' से ख़रीदी जायेगी। यह मौजूदा आकाश मिज़ाईलों का उन्नत संस्करण होगा। आधुनिक तकनीक पर आधारित यह मिज़ाईल 360 डिग्री पर कहीं भी किसी भी दिशा में वार करने में समर्थ होगी।