मामला पनसप विभाग के पेपर लीक कार् 10 परीक्षार्थियों के खिलाफ अदालत में चालान पेश


एस. ए. एस. नगर, 18 सितम्बर (अ. स) : पंजाब विजीलैंस ब्यूरो द्वारा पनसप विभाग में अलग-अलग गे्रडों के इंस्पैक्टर भर्ती के लिए हुई परीक्षा में पेपर लीक करने और मोटी रकम वसूलने के मामले में गिरफ्तार 10 परिक्षर्थियों बीरदविंद्र सिंह, सुपनदीप सिंह, संदीप कुमार, पूजा राणी, हरजिंद्र सिंह, कुलदीप सिंह, नवजोत सिंह, अमनदीप सिंह सहित 10 खिलाफ अदालत में चालान पेश कर दिया गया है, जबकि इस मामले में नामज़द कमलेश कुमार और रणवीर सिंह राणा नामक दलालों की मौत हो चुकी है। इस मामले में नामज़द मुख्य सरगना संजय कुमार श्रीवास्तवा उर्फ गुरु जी सहित दलाल और परीक्षार्थियों शिव बहादर, सलेश, अरुण गुप्ता, अमनदीप सिंह, सुखप्रीत सिंह, इंद्रजीत सिंह, अमनदीप कंग, कमलप्रीत सिंह, प्रवीन कुमार, कमलदीप सिंह, गणेश यादव, बजिंद्र नैन, हरप्रीत सिंह, गुरदित्त सिंह, गुरप्रीत कौर, सुनील कांत, मनोज राजपाल, कपिल गर्ग, गुरदीप सिंह संधू, पवन शर्मा, सौरव कुमार, प्रितपाल शर्मा, केश्व काकड़ीया सहित कई कर्मचारियों के खिलाफ अदालत द्वारा पहले ही दोष तय कर दिए गए थे। विजीलैंस द्वारा इस केस में सरकारी/कर्मचारी की शमूलियत न होने कारण उक्त मुलज़िमों पर सिर्फ धोखाधड़ी की धारा ही लगाई गई है। वर्णनीय है कि पनसप में इंस्पैक्टर ग्रेड-1 के परिक्षार्थियों ने मार्च 2014 में पेपर दिए थे, जबकि इंस्पैक्टर ग्रेड-2 के लिए अप्रैल 2014 में पेपर दिए थे तथा 2014 में नौकरी भी हासिल कर ली थी।
उक्त मुलज़िमों पर दोष है कि उन्होंने दलालों द्वारा पेपर लीक होने पश्चात पेपर हासिल किया था और अपीयर हो गए थे।