कोटकपूरा व बहिबल कलां कांड के संबंध में 7 अक्तूबर को इंसाफ मोर्चा निकाला जाएगा : खैहरा

चंडीगढ़, 21 सितम्बर (अजायब सिंह औजला) : आम आदमी पार्टी के विधायक सुखपाल सिंह खैहरा गुट द्वारा आज किसान भवन में आल पार्टी बैठक बुलाई गई। जिसमें खैहरा गुट के साथ संबंधित विधायकों के  साथ-साथ पटियाला से लोकसभा सदस्य डा. धर्मवीर गांधी, लोक इंसाफ पार्टी के प्रधान और विधायक बैंस भाइयों के साथ-साथ कुछ छोटी पार्टियों के प्रतिनिधियों ने शिरकत की। बैठक में विभिन्न नेताओं ने कोटकपूरा और बहिबल कलां कांड के संबंध कोई कार्रवाई न होने से कैप्टन सरकार की जहां निंदा की गई वहीं उनके द्वारा कैप्टन अमरेन्द्र सिंह की सरकार को फेल सरकार का नाम भी दिया गया। सुखपाल सिंह खैहरा ने कहा कि कोटकपूरा और बहिबल कलां कांड के संबंध में 7 अक्तूबर को इंसाफ मोर्चा निकाले का फैसला किया गया है जोकि कोटकपूरा से होते हुए वह बरगाड़ी जाकर समाप्त होगा। इस संबंध में जल्द ही एक 11 सदस्यीय एक्शन कमेटी बनाई जा रही है। 7 अक्तूबर की यह सरब धर्म यात्रा की जाएगी। सुखपाल खैहरा ने यह भी कहा कि इस दिन सभी को काली पगड़ियां, काली पट्टियां, काले झंडे, और महिलाओं को काली चुनिरियां लेकर आने की अपील की गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि सब कुछ अकाली दल और कैप्टन सरकार की आपसी मिलीभगत का नतीजा है और यह राजनीति पार्टियां लोगों के साथ धर्म की राजनीति कर रही हैं। बैठक में खैहरा के अतिरिक्त आम आदमी पार्टी के विधायकों में कंवक संधू, मास्टर बलदेव सिंह, पिरमल सिंह खालसा, जगदेव सिंह कमालू, जगतार सिंह जग्गा, जय सिंह रोड़ी के साथ-साथ लोक इंसाफ पार्टी के साथ-साथ बलविंदर सिंह बैंस, सिमरजीत सिंह बैंस, आल इंडिया सिख स्टूडैंट फैडरेशन के मनजीत सिंह भौमां, सरबजीत सिंह जम्मू, एडवोकेट खुशदीप सिंह टिवाना, आल इंडिया फार्मर एसोसिएशन के  सतनाम सिंह बहरू, प्रो. मनजीत सिंह, भारती किसान यूनियन के हरमीत सिंह कादिया व अन्य और कई छोटी पार्टियों के नेताओं ने भी शमूलियत की।