भारत ने रद्द की पाक से वार्ता

नई दिल्ली 21 सितम्बर (वार्ता/ उपमा डागा पारथ) : भारत ने पाकिस्तान के साथ न्यूयार्क में होने वाली विदेश मंत्री स्तर की वार्ता को रद्द करने की घोषणा की है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने गुरूवार को कहा था कि पाकिस्तान के अनुरोध पर दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच इसी माह संयुक्त राष्ट्र महासभा अधिवेशन के इतर न्यूयार्क में बैठक होगी। लेकिन उन्होंने आज घोषणा की कि पाकिस्तान के नापाक इरादों को देखते हुए भारत ने यह बैठक रद्द करने का निर्णय लिया है। प्रवक्ता ने कहा कि गुरूवार को की गयी घोषणा के बाद दो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं सामने आयी हैं। एक तो हमारे सुरक्षाकर्मियों की बर्बर हत्या की गयी और दूसरे पाकिस्तान ने आतंकवादियों को गौरान्वित करने के लिए उन पर 30 डाक टिकट जारी किये हैं। इससे वार्ता के पीछे उसके नापाक इरादे सामने आ गये हैं और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान का असली चेहरा भी सामने आ गया है। उनकी कथनी और करनी में भारी अंतर है। कुमार ने कहा कि अब न्यूयार्क में दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच कोई मुलाकात नहीं होगी। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान विदेश मंत्री महमूद कुरैशी ने वार्ता रद्द होने पर इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। उन्होंने कहा कि भारतीयों ने एक बार फिर शांति का अवसर बेकार कर दिया।