सोपोर में मुठभेड़ के बाद सभी शैक्षणिक संस्थान और इंटरनेट सेवा बंद

श्रीनगर, 25 सितंबर - जम्मू एवं कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ के बाद सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया गया है और मोबाइल इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी है। पुलिस ने कहा कि यह मुठभेड़ तुज्जर क्षेत्र के नोपोरा गांव में हुई। क्षेत्र में आतंकियों के होने की खुफिया जानकारी मिलने के बाद राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), राज्य पुलिस के विशेष ऑपरेशन समूह (एसओजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिसबल (सीआरपीएफ) ने नोपोरा में तलाशी अभियान शुरू किया।