सर्जिकल स्ट्राइक : बॉर्डर पर हमारी कार्रवाई रहेगी जारी - रक्षामंत्री

नई दिल्ली, 29 सितंबर - देश आज 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ हुई सर्जिकल स्‍ट्राइक की दूसरी वर्षगांठ मना रहा है। इस मौके पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मुझे भरोसा है कि इस तरह की एक कार्रवाई पाकिस्तान को प्रशिक्षण और आतंकवादियों को भारत में भेजने से रोकेगी। उन्होंने आगे कहा कि वैसे बॉर्डर पर हमारी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी, चाहे पाकिस्तान सबक सीखा हो या नहीं। इसके अलावा रक्षामंत्री ने देश में राफेल डील को लेकर छिड़े सियासी घमासान को लेकर भी बयान दिया है। रक्षामंत्री ने कहा कि मैं यह स्पष्ट कर दूंगी कि मैं इस सवाल का चार बार जवाब दिया है। मैंने लिखित में भी जवाब दिए हैं। तथ्य वही हैं पर क्या आप उन जवाबों को स्वीकार कर रहे हैं?