ओडिशा पहुंचा 'तितली' तूफान, 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही तेज हवा

भुवनेश्वर,11 अक्तूबर - ओडिशा में चक्रवाती तूफान 'तितली' को लेकर पहले ही रेड अलर्ट जारी कर दिया है। खबर है कि तूफान ओडिशा पहुंच गया है। ओडिशा-आंध्र प्रदेश तट इलाकों में चेतावनी जारी कर दी गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक,ओडिशा के तटीय इलाकों में 126 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। तितली तूफान से प्रभावित होने वाले जिलों से प्रशासन ने लोगों को बाहर निकालना शुरू कर दिया है। बता दें कि 10 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आने वाले तूफान से बचाव को लेकर बुधवार शाम संबंधित विभाग की तैयारियों का भी जायजा लिया। राज्य सरकार ने जिलों में रहने वाले लोगों से सतर्क रहने की भी अपील की है।