जर्मन सिंह से चार जांच एजेंसियों ने की कई घंटे पूछताछ

पटियाला, 20 अक्तूबर (आतिश गुप्ता) : पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के सरप्रस्त प्रकाश सिंह बादल की हत्या की साजिश रचने वाले आतंकवादी जर्मन सिंह को माननीय अदालत में पेश करके पूछताछ शुरू कर दी है। आज दिन भर की पूछताछ दौरान चार जांच एजेंसियों की तरफ  से जर्मन सिंह से कई घंटे पूछ ताछ की गई और उस के बाद पटियाला पुलिस की तरफ  से भी उसे ले कर कई स्थानों पर छापेमारी की गई। इस संबंधी किसी भी पुलिस अधिकारी की तरफ  से कुछ बताने से गुरेज किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी अनुसार जर्मन सिंह से पूछताछ करने वालों में आई.बी. पंजाब, आई.बी. दिल्ली, एंटी टैरोरिस्ट सुकायड और उतर प्रदेश से पहुंची टीम के मैंबर भी शामिल थे। इस मामले संबंधी ज़िला पुलिस प्रमुख पटियाला मनदीप सिंह सिद्धू के साथ सम्पर्क करने पर उन्होंने बताया कि जर्मन सिंह से अलग-अलग पुलिस आधिकारियों की तरफ  से पूछ -ताछ की जा रही है जिस दौरान कई तरह के अहम खुलासे हुए हैं। उन्होंने बताया कि जर्मन सिंह की तरफ  से बताई गई बातों को भी जांचा जा रहा है जिस आधार पर बनती कारवाई की जाएगी। बताने योग्य है कि जर्मन  सिंह पंजाब को सी.आई.ए. स्टाफ  पटियाला के प्रमुख शमिंदर सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर कारवाई करते राजस्थान पुलिस के साथ सांझे आपरेशन दौरान जरमन सिंह को जिला बीकानेर के गांव नवागाउं से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस की तरफ से जरमन सिंह को बीते दिन समाना की अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड की मांग की गई जिस पर माननीय अदालत की तरफ  से जरमन सिंह को 23 अक्तूबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।