शहीद सिमरदीप सिंह का सैन्य सम्मान से अंतिम संस्कार


बटाला, 23 अक्तूबर (वनीत गोयल) : गत दिवस मिजोरम की ब्रह्म सीमा पर गोलियां लगने से शहीद हुए बी.एस.एफ. के जवान स. सिमरदीप सिंह का आज बटाला के कुतुबीनंगल श्मशानघाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया। भारी संख्या में लोगों ने शहीद को नम आंखों से विदायगी दी। शहीद सिमरदीप सिंह जिसकी 22 नवंबर को शादी थी, परंतु कुदरत को कुछ और ही मंजूर था और आज शहीद की मां ने अपने बेटे के शव के माथे पर सेहरा सजाकर उसे अंतिम विदायगी दी। इस समय माहौल पूरी तरह गमगीन हो गया। हर आंख नम थीं और चारों तरफ शहीद सिमरदीप सिंह अमर रहे के नारे गूंजे। बी.एस.एफ की 10 बटालियन टुकड़ी ने इंस्पैक्टर प्रदीप राठौर के नेतृत्व में शहीद को सलामी दी और शहीद के पिता स. बलजीत सिंह ने अग्नि भेंट की। इस अवसर पर भारी संख्या में पहुंचे लोगों और शख्सियतों में विधायक लखबीर सिंह लोधीनंगल, पूर्व विधायक अश्विनी सेखड़ी, शिरोमणि कमेटी सदस्य गुरनाम सिूंह जस्सल, अमरदीप सिूंह चीमा, जिला यूथ प्रधान रमनदीप सिंह संधू, बलबीर सिंह बिट्टू, शमशेर सिंह चीमा, मनजीत सिंह, हैपी, नायब तहसीलदार वरियाम सिंह, हरप्रीत सिंह, कांग्रेस प्रधान स्वर्ण मुड्ढ, रमेश वर्मा, अमरजीत सिंह, हरप्रीत सिंह, वरियाम सिंह, सरपंच सुखपाल सिंह, दविंदर सिंहलाली, हरबंस सिंह संधू, गुरदर्शन सिंह, बलविंदर सिंह आदि उपस्थित थे।