कैप्टन ने इज़रायली राष्ट्रपति से की जल प्रबंधन व कृषि मुद्दों पर चर्चा


यरूशलम, 23 अक्तूबर (भाषा) : पंजाब के मुख्यमंत्री अमरेन्द्र सिंह ने मंगलवार को यहां इस्राइली राष्ट्रपति रूवेन रिवलिन से मुलाकात की और तकनीकी सहयोग, जल प्रबंधन, कृषि और गृह सुरक्षा प्रौद्योगिकी जैसे मुद्दों पर चर्चा की। इस संबंध में एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि वार्ता के दौरान राष्ट्रपति ने एक रेगिस्तान को कृषि देश में तब्दील करने संबंधी विवेकपूर्ण जल प्रबंधन पर इस्राइल का अनुभव साझा किया। वहीं,  कैप्टन ने बेहतर जल प्रबंधन और संरक्षण के जरिए पंजाब में गिरते जल स्तर को रोकने के लिए तत्काल कदम उठाए जाने की आवश्यकता जताई। रिवलिन ने यह भी रेखांकित किया कि भारत की पानी संबंधी समस्या का मुद्दा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस साल के शुरू में तेल अवीव की अपनी यात्रा के दौरान उठाया था। रिवलिन ने पानी को पीने योग्य बनाने के लिए इसके विलवीकरण का सुझाव दिया जो इस्राइल द्वारा विभिन्न नवोन्मेषी प्रौद्योगिकियों के जरिए बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। विज्ञप्ति में कहा गया  कैप्टन ने पंजाब के पास स्थित शत्रु पड़ोसी का हवाला देते हुए सुरक्षा के क्षेत्र में इस्राइली ज्ञान और प्रौद्योगिकियां अपनाने की आवश्यकता को रेखांकित किया। राष्ट्रपति ने कहा कि इस्राइल पंजाब सहित भारत को आंतरिक सुरक्षा के क्षेत्र में हरसंभव मदद उपलब्ध कराने को उत्सुक है।  कैप्टन इस्राइल की पांच दिन की यात्रा पर हैं जो सोमवार से शुरू हुई।  कैप्टन रवलिन से मुलाकात के बाद ट््वीट किया, आज इस्राइल के राष्ट्रपति से मिलकर खुशी हुई। भारत और इस्राइल के बीच संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की।