सीवीसी की सिफारिश पर की कार्रवाई : जेतली

केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के दो शीर्ष अधिकारियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप को देखते हुए एजेंसी की साख बरकरार रखने के लिए केन्द्रीय सतर्कता आयोग की सिफारिश पर दोनों अधिकारियों को छुट्टी पर भेजा गया है और सीवीसी की निगरानी में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) पूरे मामले की जांच करेगा। वित्त एवं कारपोरेट मामलों के मंत्री अरुण जेतली ने संवाददाताओं के सवालों पर  कहा कि सीबीआई देश की प्रमुख जांच एजेंसी है और एक संस्था के रूप में उसकी विश्वसनीयता बरकरार रखने के लिए सीवीसी की सिफारिश पर सरकार ने एजेंसी के निदेशक आलोक कुमार वर्मा और विशेष निदेशक राकेश अस्थाना को छुट्टी पर भेजा है। उन पर लगे आरोपों की सीवीसी की निगरानी में जांच करायी जाएगी। यह जांच एसआईटी या किसी अन्य माध्यम से कराने का फैसला सीवीसी को ही करना है।