आतंकवाद के खिलाफ  सरकार के साथ खड़े हों कश्मीरी : जेतली

नई दिल्ली, 27 अक्तूबर (भाषा) : वित्त मंत्री अरुण जेतली ने शनिवार को कहा कि कश्मीर के लोगों को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सरकार के साथ खड़ा होना चाहिए, अलगाववादियों के साथ नहीं।  जेतली ने कहा, मेरा मानना है कि यह हम सब के लिए अत्यंत आवश्यक है कि इस लड़ाई में हमें कश्मीरी लोग अपनी ओर चाहिएं। यह लड़ाई संप्रभुता के लिए, यह लड़ाई अलगाववादियों और आतंकवादियों के खिलाफ है और हल भी लोगों के पास है।  उन्होंने यहां प्रथम ‘अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति व्याख्यान’ देते हुए कहा, इसलिए हमारा दृष्टिकोण इस तथ्य के साथ निर्देशित होना चाहिए कि वे लोग हमारी ओर हैं, अलगाववादियों के साथ नहीं। उन्होंने इसको लेकर खेद जताया कि ऐसे समय जब देश सीमापार से पैदा की जा रही समस्याओं से निपट रहा है, कुछ स्थानीय समूह उनके साथ हो गए हैं और सबसे अधिक प्रभावित कश्मीरी लोग स्वयं हो रहे हैं।