ओडिशा में हाथियों की मौत पर 9 अधिकारी बर्खास्त, क्राइम ब्रांच करेगी जांच

भुवनेश्वर, 28 अक्टूबर - ओडिशा के धेनकनाल जिले में कामलंगा गांव के नजदीक बिजली का करंट लगने से हाथियों की मौत पर 9 अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया गया है। इसके अलावा केंद्रीय विद्युत आपूर्ति यूटिलिटी के एक जूनियर इंजीनियर को निकाल दिया गया है। बर्खास्त किए गए अधिकारियों में राज्य सरकार के 6 अधिकारी और वन विभाग के तीन अधिकारी हैं। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी है। बता दें कि बिजली की तार के संपर्क में आने से शनिवार को सात हाथियों की मौत हो गई थी।