सऊदी पत्रकार जमाल खशोगी मर्डर केस में तुर्की का खुलासा

अंकारा, 31 अक्तूबर - सऊदी मूल के अमेरिकी पत्रकार जमाल खशोगी हत्याकांड मामले में तुर्की ने खुलासा किया है। तुर्की के अभियोजन पक्ष का कहना है कि सऊदी वाणिज्यिक दूतावास में दाखिल होते ही उन्हें गला दबा कर मार दिया गया था। यही नहीं गला घोंट कर मारे जाने के बाद खाशोगी के शरीर के टुकड़े कर ठिकाने लगा दिया गया। अभियोजन पक्ष का कहना है कि सऊदी अरब के साथ मिलकर इस हत्याकांड के तह तक जाने की कोशिश की जा रही है। लेकिन अभी तक किसी खास नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सका है। बता दें कि खशोगी हत्याकांड मामले में पहली बार तुर्की की तरफ से आधिकारिक बयान जारी किया गया है।