वायु में धातु होने के बारे भी बताएंगी प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की मशीनें

जालन्धर, 31 अक्तूबर (शिव शर्मा) : उत्तरी राज्यों में प्रदूषण की  बढ़ रही समस्याओं से न सिर्फ अदालतें बल्कि सरकारें भी काफी गंभीर हो गई हैं और अब पंजाब सरकार ने पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड को दीवाली के दिनों में पहली बार हवा में प्रदूषण के कण होने के अतिरिक्त धातुओं के होने के बारे भी मशीनें लगाने के लिए कहा है। पंजाब सरकार को यह निर्देश इस कारण देने पड़े हैं क्योंकि उनको आशंका है कि कई पटाखों में धातु भी डाला हो सकता है। पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड हर वर्ष दीवाली के दिनों में बड़े शहरों में दीवाली से पहले कई दिन तक और दीवाली के त्यौहार के बाद वायु में प्रदूषण की मात्रा की जांच करता है। इसलिए बड़े शहरों में प्रदूषण बताने वाली मशीनें लगाई जाती है। एक जानकारी के अनुसार इस बार 1 नवम्बर से लेकर 14 नवम्बर तक वायु में प्रदूषण की मात्रा की जांच की जाएगी। इसलिए जिन शहरों में प्रदूषण मापने वाली मशीनें लगाई जाएंगी, उनमें जालन्धर, अमृतसर पटियाला, मंडी गोबिंदगढ़ व लुधियाना शामिल है। बोर्ड ने इन शहरों में मशीनें लगा दी गई है और आज से यह मशीनें काम करना शुरू कर देेंगी। जानकारी के अनुसार दीवाली के बाद मशीनों के सारे नमूने इकट्ठे करके पटियाला भेजे जाएंगे जबकि जालन्धर से नमूने भी पहले जालन्धर आएंगे और इसके बाद ही पटियाला भेजे जाएंगे।  पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने सीनियर अधिकारी हरबीर सिंह ने बताया कि पहली बार है कि मशीनें वायु में धातु होने के बारे जांच करेगी। उन्होंने कहा कि 14 के बाद सारे नमूने इकट्ठे करके ही पटियाला भेजे जाएंगे। उधर पटाखे चलाने के बारे समय तय करने और पटाखे के लाइसैंसों की बिक्री के मामले में शहर में काफी सख्ती की है। प्रदूषण को रोकने के लिए वैसे नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल भी कई अहम केसों में निर्देश दे चुके हैं जिसको अमल करवाने के लिए राज्य सरकार भी गंभीर हो रही है।