पंजाब में 11 सीटों पर मतदान हेतु लगेंगी डबल ईवीएम मशीनें

चंडीगढ़, 17 मई (विक्रमजीत सिंह मान): पंजाब में लोकसभा की 13 सीटों के लिए 19 मई को होने जा रहे मतदान को लेकर चुनाव आयोग द्वारा 42,689 ईवीएम मशीनों का प्रबंध किया गया है। इन चुनावों में विशेष बात यह है कि प्रदेश की 13 में से 11 सीटों पर मतदान के लिए चुनाव आयोग द्वारा डबल ईवीएम मशीनें लगाई जाएंगी क्योंकि इन लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव मैदान में उतरे विभिन्न पार्टियों और आज़ाद उम्मीदवारों की संख्या 16 से ज्यादा है जबकि चुनाव आयोग के अनुसार एक ईवीएम मशीन में कुल 16 बटनों की ही व्यवस्था है और 16वां बटन भी ‘नोटा’ (नन आफ दि अबव-इनमें से कोई भी नहीं) का है। ऐसे में चुनाव आयोग को ऐसे क्षेत्रों में वोटिंग समय बूथों में एक की जगह 2-2 ईवीएम मशीनों लगाई जाएंगी। चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य की 11 लोकसभा सीटों पर इतने उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं कि एक ईवीएम में उन्हें सूचीबद्ध नहीं किया जा सकता, जिसके चलते चुनाव आयोग ने ऐसी सीटों पर डबल ईवीएम लगाने की व्यवस्था की है। आयोग के अनुसार लोकसभा क्षेत्र होशियारपुर व गुरदासपुर ही ऐसी सीटें हैं जहां क्रमश: 8 व 15 उम्मीदवार अपनी किस्मत आज़मा रहे हैं और बाकी की 11 सीटों पर उम्मीदवारों की संख्या 16 से ज्यादा है।