किताब के तैयार होने के बाद गलतियों को किया जायेगा ठीक - पुस्तक कमेटी

एसएएस नगर,  01 नवंबर - (तरविन्दर सिंह बैनीपाल) - पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की बारहवीं कक्षा की 'पंजाब का इतिहास' विषय की पुस्तक संबंधी पंजाब सरकार द्वारा बनाई पुस्तक कमेटी की ओर से पिछले दिनों किताब पर अपना पक्ष रखा गया। इस मौके पर डॉक्टर किरपाल सिंह, डॉ. इन्दु बांगा, डॉ. पिरथी पाल कपूर, डॉ जेएस ग्रेवाल ने प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों को कहा कि उनकी गलती करने की कोई मंशा नहीं थी। उस समय प्रचलित शब्दों को इस्तेमाल करने के कारण कुछ व्यक्तियों को गलती लगी है, जब किताब तैयार हो कर आएगी तो इन सभी गलतियों को ठीक कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि कुछ गलतियां  अंग्रेज़ी से पंजाबी अनुवाद करने के समय या टाइपिंग के दौरान हुई हो सकतीं हैं। इसके साथ ही उन्होंने आज तथ्यों के आधार पर विवरण देने का दावा भी किया।